Highest runs and Wicket-Taker prediction in CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवां संस्करण पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। 19 फरवरी से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों के पास दमदार प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ने का मौका होगा। वहीं, फैंस इस बात को लेकर भी काफी उत्साहित हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कौन सा प्लेयर सबसे ज्यादा रन बनाएगा और किसके खाते में सबसे ज्यादा विकेट आएंगे।
फैंस के साथ-साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर्स भी इस चीज को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इसमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और आकाश चोपड़ा समेत पूर्व क्रिकेटरों का नाम शामिल है। स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल में शामिल केविन पीटरसन का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हेनरिक क्लासेन सबसे अधिक रन बनाएंगे। वहीं, आदिल राशिद सबसे ज्यादा विकेट झटकेंगे।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके मुरली विजय और आकाश चोपड़ा के मुताबिक, शुभमन गिल के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन निकलेंगे। वहीं, कार्तिक ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान को सबसे ऊपर रखा है।
विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे- संजय बांगर
संजय बांगर ने भी भविष्वाणी की और उन्होंने विराट कोहली और कुलदीप यादव को अपनी लिस्ट में शामिल किया। कोहली का चुनाव करना थोड़ा सा अजीब लगा, क्योंकि वो पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी कोहली के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली थी।
पूर्व क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने भी संजय बांगर की तरह विराट कोहली को टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर के तौर पर चुना है। वहीं, टॉप विकेट-टेकर के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान का चयन किया है।
गौरतलब हो कि जब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, तब शिखर धवन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 338 रन बनाए थे। वहीं, हसन अली ने सबसे ज्यादा शिकार किए थे।