3 batter hit 5 or more sixes consecutively twice in t20 format: टेस्ट और वनडे के मुकाबले टी20 फॉर्मेट फैंस को देखना ज्यादा पसंद है। इसमें लगने वाले चौके-छक्के दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं। इस फॉर्मेट में हमेशा से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है।
ऐसा ही वाकया द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में 10 अगस्त को साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए के दौरान देखने को मिला। मैच में साउदर्न की ओर से खेलने वाले किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। गौर करने वाली बात ये भी है कि टी20 क्रिकेट में पोलार्ड ने दूसरी बार ये कारनामा करके दिखाया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में दो बार एक ओवर में 5 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है।
इन 3 बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 5 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा दो बार किया है
1. डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने पहली बार ये कारनामा 2014 में राम स्लैम टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में किया था। उन्होंने डॉल्फिंस की ओर से खेलते हुए टाइटंस के खिलाफ 37 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए थे। उस मैच में मिलर ने वैन डेर मर्व के खिलाफ एक ओवर में 34 रन बनाए थे, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था।
मिलर ने दूसरी बार ये कारनामा 2017 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए टी20 मैच में किया था। सीरीज के दूसरे मैच मिलर ने 36 गेंदों में 101* रन की पारी खेली थी, जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल थे। मिलर ने मोहम्मद सैफुद्दीन के विरुद्ध एक ओवर में लगातार पांच छक्के ठोके थे।
2. दीपेंद्र सिंह ऐरी
नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी इस लिस्ट में शामिल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2023 में मंगोलिया के विरुद्ध हुए मैच में 10 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए थे, जिसमें 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने नेपाल की पारी के 19वें ओवर में पांच छक्के लगाए थे।
दीपेंद्र ने दूसरी बार ये कारनामा कतर के विरुद्ध 2024 में खेले मुकाबले में किया था। उस मैच में उन्होंने छह गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाए थे।
1. किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड इस उपलब्धि को दो बार हासिल कर चुके हैं। 2021 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। पोलार्ड ने अकिला धनंजय को अपना शिकार बनाया था। 2024 में द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में लगातार 5 छक्के ठोके थे।