Hindi Cricket News: किंग्स इलेवन पंजाब रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी से हटाकर दिल्ली कैपिटल्स या राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर सकती है

रविचंद्रन अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन 

पिछले काफी समय से भारतीय टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा है। जहां उन्हें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीमित ओवरों की टीम से बाहर कर दिया गया। तो वहीं अब टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी जगह पर कब्ज़ा करने के लिए कई दावेदार मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया।

यह भी पढ़े: कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रेंडन मैकलम को नियुक्त किया हेड कोच

टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अश्विन को एक और झटका लग सकता है। अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था और टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अश्विन की कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अश्विन कई बार ज्यादा प्रयोग करने और खिलाड़ियों को लगातार प्लेइंग XI से अंदर-बाहर करने के कारण भी आलोचना का शिकार हुए।

मुंबई मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, किंग्स इलेवन पंजाब रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी से हटा सकती है और साथ ही उन्हें ट्रेड करने के लिए दूसरी टीमों से बात कर रहे हैं। अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2018 से पहले 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स दो फ्रेंचाइजी हैं जिनके साथ किंग्स इलेवन पंजाब अश्विन को ट्रेड करने के लिए बातचीत कर रही है। दिल्ली के पास कई स्पिनर हैं और अश्विन जैसा स्पिनर उनकी गेंदबाजी को और मजबूती प्रदान करेगा।

राजस्थान रॉयल्स भी अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इच्छुक है। राजस्थान रॉयल्स कृष्णप्पा गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ट्रेड कर सकती है। अगर अश्विन राजस्थान की टीम में शामिल होते हैं तो वो स्मिथ की कप्तानी में खेलेंगे, जिनकी कप्तानी में वो पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links