रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL) में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैच में हार मिली चुकी है और सिर्फ एक ही मुकाबला वो जीत पाए हैं। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एक आंकड़ा सामने आया है, जिससे ये पता चलता है कि आरसीबी के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में किन-किन टीमों ने डॉमिनेट किया है।
आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को एकतरफा 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.5 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और एक जबरदस्त जीत हासिल की।
केकेआर ने आरसीबी को रिकॉर्ड 8वीं बार बेंगलुरु में हराया
इस तरह केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में अपना दबदबा बरकरार रखा। आईपीएल इतिहास में ये आठवीं बार है, जब केकेआर ने आरसीबी को उनके ही घर में हरा दिया और ये एक रिकॉर्ड है। वहीं केकेआर के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी आरसीबी को उनके होम ग्राउंड में 8 बार हराने का कारनामा किया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने 5-5 बार आरसीबी को चिन्नास्वामी में हराने का कारनामा किया है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 4-4 बार बेंगलुरु को बेंगलुरु में हराया है। जबकि सनराइजर्स हैदाराबाद ने दो मुकाबले जीते हैं।
आपको बता दें कि होम ग्राउंड में मिली इस हार के बाद आरसीबी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उनके सामने कमबैक की चुनौती है।