RCB Big Win vs KKR : आईपीएल 2025 का आगाज काफी शानदार अंदाज में हुआ है। फैंस को जिस तरह के मुकाबले की उम्मीद थी, ठीक उसी तरह का मैच उन्हें देखने को मिला है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला गया। चुंकि कोलकाता ने पिछली बार टाइटल जीता था। इसी वजह से इस सीजन का आगाज उनके होम ग्राउंड से ही हुआ। हालांकि इसके बावजूद केकेआर को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने उन्हें एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
मुकाबले की अगर बात करें तो दोनों ही टीमों ने इस पहले मैच के लिए कुछ बड़े फैसले लिए। केकेआर ने जहां एनरिक नॉर्ट्जे और वैभव अरोड़ा जैसे तेज गेंदबाजों को नहीं खिलाया तो वहीं आरसीबी ने भी दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया। उन्होंने इसकी बजाय युवा गेंदबाज रसिक सलाम को मौका दिया। केकेआर ने स्पेंसर जॉनसन को डेब्यू का मौका दिया लेकिन उनके लिए पहला ही मैच काफी खराब साबित हुआ और उन्होंने 13 से भी ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन लुटा दिए।
विराट कोहली ने धुआंधार प्रदर्शन कर आरसीबी को दिलाई जीत
मुकाबले की अगर बात करें तो केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को बेहद आसानी के साथ 16.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। फिल साल्ट ने 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 36 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले केकेआर की तरफ से बैटिंग में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने शानदार प्रदर्शन किया। सुनील नरेन ने मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 56 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 200 का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।