केएल राहुल (KL Rahul) ने बुधवार को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आईपीएल (IPL) इतिहास में अभी तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं बना पाया है। केएल राहुल ने केकेआर (KKR) के खिलाफ 68 रनों की पारी की बदौलत आईपीएल के इस सीजन में 537 रन बना लिए हैं। अब केएल राहुल लगातार पांच आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केएल राहुल आईपीएल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL 2022 का 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने कोलकाता को 2 रनों से हराया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बिना एक भी विकेट गंवाए 210 रन बनाए। इस दौरान क्व़िंटन डी कॉक ने 70 गेंदों में 140 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं केएल राहुल ने भी 51 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस पारी के साथ आईपीएल 2022 में भी 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
लगातार 5 सीजन में बनाए 500 से ज्यादा रन
IPL की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट करके यह जानकारी दी गई कि केएल राहुल अब लगातार 5 आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
केएल राहुल ने इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए IPL 2018 में 659 रन बनाए थे। उसके बाद आईपीएल 2019 में भी केएल राहुल ने 593 रन बनाए थे। आईपीएल 2020 की बात करें तो पूरा सीजन यूएई में खेला गया था। उस सीजन में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और 670 रनों के साथ ऑरेंज कैप भी जीती थी। वहीं आईपीएल 2021 में भी केएल राहुल ने 13 मैच खेले और 626 रन बनाए थे।
अब इस साल यानी आईपीएल 2022 में केएल राहुल आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और अभी तक 14 मैचों में 48.82 की औसत और 135.26 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बना चुके हैं। अब उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि केएल राहुल इस सीजन में भी 600 रन बनाकर लगातार तीन सीजन में 600 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।