KL Rahul Completes 1000 Test Runs in England: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हो रहा है। जिसमें बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई है। राहुल ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही 11 रन के आंकड़े को पार किया, तो उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया। दरअसल, राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं।इंग्लैंड में केएल राहुल एक हजार टेस्ट रन पूरे इंग्लैंड के खिलाफ हो रही इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का फॉर्म काफी शानदार रहा है, वो 350 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लिश सरजमीं पर 12 टेस्ट खेले थे और 41.20 की औसत से 989 रन बनाए थे। राहुल 1000 रन के आंकड़े को पार करने से सिर्फ 11 रन दूर थे। उन्होंने इस माइलस्टोन को चौथे टेस्ट की शुरुआत के कुछ ही ओवरों में हासिल कर लिया। राहुल से पहले इंग्लैंड की धरती पर चार भारतीय एक हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं। इनमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली का नाम शामिल है। इंग्लैंड में सबसे अधिक टेस्ट रन तेंदुलकर (1575) ने बनाए हैं। इसके बाद दूसरे पर द्रविड़ (1376), तीसरे पर गावस्कर (1152) और चौथे विराट कोहली (1096) हैं। राहुल अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके पास गावस्कर और कोहली को पछाड़ने का भी बेहतरीन मौका है। सीरीज में दो शतक जमा चुके हैं राहुल मौजूदा सीरीज में केएल राहुल के बल्ले से दो शतक निकल चुके हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 137 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी, क्योंकि मेन इन ब्लू को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी 100 रन की अहम पारी खेली थी। लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने राहुल इकलौते भारतीय ओपनर हैं।