Rohit Sharma's reaction on KL Rahul dropping the catch: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस भी संभव नहीं हुआ था लेकिन दूसरे दिन खेल जारी है। हालांकि, आज का खेल भारत के लिहाज से किसी बुरे सपने की तरह। भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और पहली पारी में 50 रन भी नहीं बने, वहीं टीम इंडिया की जब बारी फील्डिंग की आई तो उसमें भी खास कमाल नहीं किया। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान केएल राहुल एक कैच को सही से आंक नहीं पाए और विपक्षी कप्तान टॉम लैथम को जीवनदान दे बैठे। राहुल के कैच छोड़ने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी निराश नजर आए और उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने टॉम लैथम को दिया जीवनदान
भारतीय पारी के सस्ते में सिमटने के बाद, न्यूजीलैंड को डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने 12 ओवर में 44 रन जोड़ लिए थे लेकिन 13वें ओवर में एक बड़ा मौका आया, जिसे केएल राहुल नहीं भुना पाए। इस ओवर को भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज डाल रहे थे और दूसरी ही गेंद पर लैथम के बल्ले का किनारा लेकर बॉल पीछे की तरफ गई, जहां दूसरी स्लिप में राहुल के पास कैच का मौका था लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाए और खुद को गेंद के रास्ते से हटा लिया। इस तरह बल्लेबाज को चौका मिला गया और भारत के हाथ से विकेट लेने का मौका चला गया।
रोहित शर्मा ने जताई निराशा
कैच छोड़ने के बाद, केएल राहुल ने ऐसे प्रतिक्रिया दी जैसे वह कुछ समझ ही नहीं पाए। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मिले मौके को गंवाने से खुश नहीं दिखे और उन्होंने अपने दोनों हाथ हवा में उठाकर निराशा जताई। हालांकि, लैथम अपने इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए। उनका विकेट भारत को कुलदीप यादव ने दिलाया।
बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए, जो उसका होम टेस्ट में अब तक का सबसे कम टोटल है। वहीं न्यूजीलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की और खबर लिखे जाने तक 100 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली थी।