के एल राहुल ने बताया कि रवि बिश्नोई को पहले 3 मुकाबलों में क्यों नहीं खिलाया गया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने युवा गेंदबाज रवि बिश्वोई (Ravi Bishnoi) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रवि बिश्नोई को पहले तीन मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था और के एल राहुल ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

रवि बिश्नोई ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। रवि बिश्नोई ने पिछले सीजन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और कुल 12 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल जल्द ही भारत की तरफ से खेल सकते हैं, दिग्गज का बयान

रवि बिश्नोई को लेकर के एल राहुल का बयान

के एल राहुल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट रवि बिश्नोई की गेंदबाजी पर काम कर रही थी और इसी वजह से वो कुछ मुकाबलों से बाहर थे। उन्होंने बताया,

दुर्भाग्य से वो पहले कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए। अनिल भाई के साथ वो काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे और कुछ चीजें थी जिसे सही किए जाने की जरुरत थी। वो बहादुर प्लेयर हैं जो एक स्पिनर के लिए काफी अच्छी बात है।

इससे पहले रवि बिश्नोई ने भी बताया था कि कप्तान के एल राहुल ने उनसे क्या कहा था। उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

कप्तान ने मुझसे अपनी गेंदबाजी में निरंतरता लाने को कहा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप अपनी बॉलिंग पर काम करेंगे तो ये आपके लिए ही अच्छा होगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि अपनी बारी का इंतजार करो और निश्चित तौर पर मुझे मौका मिलेगा। मैं उसका ही इंतजार कर रहा था और ये आज आ गया।

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links