"एम एस धोनी अभी भी हम सभी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं"

India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final
India v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 Semi-Final

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) ने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी अभी भी किसी भी भारतीय क्रिकेटर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। के एल राहुल के मुताबिक 40 साल का होने के बावजूद एम एस धोनी अभी भी किसी यंगस्टर्स की तरह लंबे-लंबे छक्के लगा सकते हैं।

एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। ये चारों ही टाइटल सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीते हैं। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।

अगले सीजन को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। वहीं के एल राहुल का मानना है कि धोनी अभी भी पूरी तरह से फिट हैं और वो खेल सकते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि एम एस धोनी हममें से किसी को भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो काफी तेजी से बॉल को हिट करने में माहिर हैं। वो काफी मजबूत हैं और विकेटों के बीच काफी तेजी से दौड़ते हैं। वो काफी फिट लग रहे हैं और उनका होना काफी शानदार है।

एम एस धोनी के मेंटर बनने को लेकर भी के एल राहुल ने दी प्रतिक्रिया

के एल राहुल ने एम एस धोनी के भारतीय टीम का मेंटर बनने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर एम एस धोनी का टीम में वापस आना काफी शानदार है क्योंकि हमने उनकी कप्तानी में खेला है और जब वो कप्तान थे तब भी हम उन्हें मेंटर के तौर पर देखते थे। जब वो कप्तान थे ड्रेसिंग रूम में सब उनकी काफी इज्जत करते थे।

Quick Links