3 कप्तान जिन्हें शायद उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा IPL 2025 के लिए पहले स्थान पर ना रिटेन किया जाए 

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
केएल राहुल और ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में कप्तानी की थी

3 captains who might not get first retention: आईपीएल 2025 को लेकर हाल ही रिटेंशन सम्बन्धी सभी नियम घोषित किए गए, जिससे मेगा ऑक्शन को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई। अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन या आरटीएम के माध्यम से रिटेन करने का विकल्प मिला है। हालांकि, इसमें अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी ही हो सकते हैं। वहीं, अगर कोई टीम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो फिर उसे 75 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे। इस दौरान पहले स्थान पर रिटेन किए गए खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 14 करोड़ और 11 करोड़ रूपए मिलेंगे।

वहीं, चौथे और पांचवें कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किए जाने पर फ्रेंचाइजी को क्रमशः 18 करोड़ और 14 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि ज्यादा टीम सभी पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करें। कुछ कप्तान भी ऐसे हैं, जिनको शायद पहली पसंद के रूप में ना रिटेन किया जाए और अगर ऐसा होता है तो फिर शायद उन्हें 18 करोड़ रुपए ना मिलें। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. केएल राहुल

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन इस साल उनकी लीडरशिप सवालों के घेरे में रही और स्ट्राइक रेट को लेकर भी काफी चर्चा हुई। ऐसे में राहुल को रिटेन किए जाने पर भी संशय बना हुआ है। वहीं, टीम के पास निकोलस पूरन जैसा धुआंधार बल्लेबाज शामिल है, जो मेगा ऑक्शन में भारी रकम हासिल कर सकता है। ऐसे में पूरी संभावना है कि राहुल को शायद पहले स्थान पर ना रिटेन किया जाए।

2. श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही जीता था और अगले सीजन में भी उनके कप्तान बने रहने की संभावना है। हालांकि, उन्हें पहले नंबर पर रिटेन किया जाएगा, इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। केकेआर के पास सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के रूप में दो धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। इसी वजह से शायद इन दोनों में से किसी एक को पहले स्थान पर रिटेन किया जा सकता है, जबकि अय्यर को दूसरे या तीसरे स्थान पर फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।

1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी पहले स्थान पर शायद ना रिटेन किया जाए, क्योंकि एमआई के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन जबरदस्त प्लेयर मौजूद हैं। ये तीनों ही मैच विनर हैं, जिसकी वजह से मेगा ऑक्शन में तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में मुंबई की फ्रेंचाइजी पहले स्थान पर हार्दिक की बजाय इन तीनों में से किसी एक को पहले स्थान पर रिटेन कर सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications