Fans Reaction on KL Rahul Innings: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230/8 का स्कोर बनाया था। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 47.5 ओवरों में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह दोनों टीमों का स्कोर लेवल होने की वजह से मैच टाई हो गया। भारतीय फैंस टीम इंडिया द्वारा इस मैच को ना जीत पाने का दोषी केएल राहुल को मान रहे हैं।
दरअसल, केएल राहुल ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए और उनकी पारी में सिर्फ दो चौके शामिल रहे। राहुल ने क्रीज पर सेट होने के बावजूद बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास नहीं किया और वह मैच खत्म करने से पहले ही आउट हो गए। राहुल की इस पारी को देखने के बाद फैंस को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली गई फाइनल मुकाबले वाली उनकी पारी याद आ गई। राहुल अपनी धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खेली केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(केएल राहुल ने बाबर वाली पारी खेली।)
(केएल राहुल द्वारा खेली डॉट बॉल की वजह से मैच टाई हो गया, वरना भारत आसानी से यह मैच जीत जाता।)
(हां भाई, मेरा विश्वास करो केएल राहुल वह खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए हर बार सेट होने के बाद आउट हो जाता है।)
(केएल राहुल ऋषभ पंत से आगे कैसे खेल रहे हैं? मुझे लगा था कि हम 40 ओवर से कम में मैच जीत लेंगे, लेकिन मैच टाई हो गया।)
(विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे अपने रिकॉर्ड्स के लिए बल्लेबाजों के रहते भारत कभी भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकता। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को कड़ा फैसला लेना होगा।)
(अगर आपको स्टैटपैडर चाहिए तो केएल राहुल को खिलाओ। अगर आपको मैचविनर चाहिए तो ऋषभ पंत को खिलाओ। यह इतना ही सरल है।)
(यहां तक कि अक्षर पटेल भी केएल राहुल से बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं।)