Likely Changes RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की हैट्रिक नहीं लगाई पाई। बुधवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से पटखनी दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रन का टारगेट रखा था, जिसे उनसे 17.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और जोस बटलर रहे। सिराज ने जहां तीन विकेट हासिल किए। वहीं, बटलर ने 73* रन की अहम पारी खेली।
इस मुकाबले में आरसीबी के कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में आरसीबी के अगले मैच की प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होना है। इस आर्टिकल में हम उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनका आरसीबी के अगले मुकाबले की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
2. देवदत्त पडीक्कल
आरसीबी ने देवदत्त पडीक्कल को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था। मौजूदा इवेंट में पडीक्कल को तीन नंबर पर खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन अभी तक वो इसे भुना नहीं सके। उन्होंने अब तक खेल तीन मैचों में कुल 41 रन बनाए। इस लचर प्रदर्शन को देखकर प्लेइंग 11 में पडीक्कल को जगह देने का फैसला कहीं ना कहीं गलत लगता है। आरसीबी के स्क्वाड में कई बढ़िया खिलाड़ी और मौजूद हैं, जो पडीक्कल की जगह ले सकते हैं।
1. क्रुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने हैं। केकेआर के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन पिछले दो मैचों में पांड्या के खाते में एक भी विकेट नहीं आया है। इसके अलावा वह बल्ले से भी टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे पाए हैं। जब आपकी टीम का प्रमुख ऑलराउंडर इस तरह का प्रदर्शन करता है, तो टीम के लिए जीत दर्ज कर पाना काफी कठिन काम हो जाता है। इस वजह से एमआई के खिलाफ होने वाले मुकाबले मं क्रुणाल का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय लग रहा है। स्वप्निल सिंह को उनकी जगह मौका मिल सकता है।