भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी बाहर

Nitesh
कुसल परेरा
कुसल परेरा

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक टीम के पूर्व कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ ना तो वनडे और ना ही टी20 सीरीज में खेल पाएंगे।

Ad

कुसल परेरा इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका टीम के कप्तान थे लेकिन क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट विवाद की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज के लिए दसुन शनाका को कप्तान बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खेलने की जताई इच्छा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक "कुसल परेरा निश्चित तौर पर कंधे की चोट की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अधिकारिक तौर पर अभी तक उनके बाहर होने का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन एक टीम डॉक्टर का कहना है कि कुसल परेरा लगभग छह हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।"

इंग्लैंड सीरीज के दौरान कुसल परेरा हुए थे चोटिल

कुसल परेरा को इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उस टूर पर खेलना जारी रखा था। उनके बाहर होने से निश्चित तौर पर श्रीलंका को बड़ा झटका लगेगा। 30 साल के परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 22 टेस्‍ट, 107 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्‍का गुनातिलका पर बायो-बबल उल्‍लंघन के कारण बैन लगाया था। ऐसे में सिर्फ धनंजय डी सिल्‍वा ही श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी विभाग में एकमात्र अनुभवी विकल्‍प बचेंगे।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत रविवार को कोलंबो में होगी। नए कप्‍तान दसुन शनाका घरेलू टीम का नेतृत्‍व करेंगे।

ये भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार की बड़ी वजह बताई

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications