आईपीएल में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना और ऋषभ पंत
वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना और ऋषभ पंत

आईपीएल के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रेंडन मैकलम ने 158* रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद से अभी तक 12 सीजन हो चुके हैं और कई शानदार पारियां देखने को मिली है।

हालांकि पहले सीजन में जरूर 6 शतक लगे, लेकिन इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। भारत की तरफ से आईपीएल में पहला शतक 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मनीष पांडे ने लगााय था।

अभी तक आईपीएल इतिहास में 34 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा शतक लगाए हैं। इसमें 15 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में 5 शतक लगाए हैं, वो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो क्रिस गेल (6) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों ने 6, किंग्स XI पंजाब ने 4, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने 3-3, मुंबई इंडियंस की तरफ से 2 शतक लगाए हैं।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास में कौन से भारतीय खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं:

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 177 मैचों में 5 शतक (आईपीएल 2016 और 2019)

2- अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स): 140 मैचों में 2 शतक (आईपीएल 2012 और 2019)

3- वीरेंदर सहवाग (दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब): 104 मैचों में 2 शतक (आईपीएल 2011 और 2014)

4- मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स): 103 मैचों में 2 शतक (आईपीएल 2010 और 2012)

5- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स): 93 मैचों में 2 शतक (आईपीएल 2017 और 2019)

6- सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स): 193 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2013)

7- रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस): 188 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2012)

8- अंबाती रायडू (चेन्नई सुपर किंग्स): 147 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2018)

9- युसूफ पठान (राजस्थान रॉयल्स): 174 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2010)

10- मनीष पांडे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): 130 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2009)

11- सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस): 78 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2011)

12- केएल राहुल (किंग्स XI पंजाब): 67 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2019)

13- ऋद्धिमान साहा (किंग्स XI पंजाब): 120 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2014)

14- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स): 54 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2018)

15- पॉल वल्थाटी (किंग्स XI पंजाब): 23 मैचों में एक शतक (आईपीएल 2011)

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर

Quick Links