Team All out Under 100 Runs in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। फैंस को टूर्नामेंट में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि वर्ल्ड कप में अब तक टीमों द्वारा बड़ा स्कोर बनता बहुत कम देखा गया। ज्यादातर मुकाबले लो स्कोरिंग रहे हैं। टूर्नामेंट बल्लेबाज के लिए काल जैसा बन गया। इसी बीच एक चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए हैं। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 100 या उससे कम टीम के ऑलआउट होने के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में 100 के अंदर ऑलआउट होने के रिकॉर्ड
4 बार टी20 वर्ल्ड कप 2010
टी20 वर्ल्ड कप 2010 में भी कई टीम बल्लेबाजी के दौरान परेशान नजर आई थी। टूर्नामेंट के इस संस्करण में 4 बार टीम बिना 100 रन बनाए ऑलआउट हुई थी।
8 बार टी20 वर्ल्ड कप 2014
टी20 वर्ल्ड कप के इस संस्करण में भी गेंदबाजों का दबदबा रहा था। बल्लेबाज 2014 में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 8 बार टीम 100 रनों के अंदर ऑलआउट हुई थी।
8 बार टी20 वर्ल्ड कप 2021
2014 की तरह ही 2021 वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा था। पूरे सीजन में गेंदबाजों का बल्लेबाजों पर दबदबा देखन को मिला था। टूर्नामेंट में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 8 बार टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट होते नजर आई थी।
10 बार टी20 वर्ल्ड कप 2024
2024 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के भी मुकाबले अभी समाप्त नहीं हुए हैं और अभी भी 100 रन के अंदर ऑलआउट होने वाले टीमों के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में अब तक 10 बार टीम 100 रनों के अंदर ऑलआउट हो चुकी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचों पर जिस तरह से गेंदबाजों को मदद मिल रही है। उससे यह संख्या और भी बढ़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
मौजूदा वर्ल्ड कप में श्रीलंका (77), आयरलैंड (96) और न्यूजीलैंड (75) जैसे बड़ी टीम भी 100 रन के अंदर सिमट चुकी है। इनके अलावा युगांडा, ओमान, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी भी 100 रनों के पहले ऑलआउट हो चुकी है।