भारत के इंग्लैंड दौरे पर बदला लेना चाहते हैं बेन स्टोक्स, टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया

विराट कोहली और बेन स्टोक्स
विराट कोहली और बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं। स्टोक्स ने इंडिया-इंग्लैंड राइवलरी को लेकर बात करते हुए कहा कि जब भारत की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तब वो हिसाब चुकता करना चाहेंगे।

डेली मेल की खबर के मुताबिक बेन स्टोक्स ने भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो अपने होम कंडीशंस में इंडियन टीम को जरुर हराना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

शेड्यूल पूरी तरह से ऑन है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच हमेशा राइवलरी रही है और इस सीरीज का हिस्सा होना काफी शानदार होता है। जब भी दोनों देशों के बीच मुकाबलता होता है तो इसे पूरी दुनिया में काफी लोग देखते हैं। भारत में टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला हम जरुर चुकता करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: "दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है"

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हरा दिया था। हालांकि पहले मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम ने तीनों मुकाबले आसानी से जीते और सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा वनडे और टी20 सीरीज में भी भारत ने इंग्लैंड को हराया। लिमिटेड ओवर्स सीरीज में इंग्लिश टीम ने जरुरी भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी।

बेन स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे

बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो वो सभी सीरीज का हिस्सा थे और अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इस वक्त वो राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ तैयारियों में बिजी हैं। राजस्थान की टीम इस सीजन भी उनके ऊपर काफी ज्यादा निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के 3 सबसे लंबे छक्के, पूर्व दिग्गज गेंदबाज का नाम भी शामिल

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now