Madan Lal wants Virat Kohli to play Test again: लॉर्ड्स में भारत हार गया वो भी महज 22 रनों से। भारतीय टीम इस मैच को जीतते-जीतते रह गई। इस हार से भारतीय फैंस के साथ-साथ दिग्गज भी निराश हैं। ऐसे में 1983 वर्ल्ड कप के विजेता और ऑलराउंडर मदन लाल ने पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली से अपना संन्यास छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है। मदन लाल का मानना है कि कोहली का जुनून, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता अभी भी टीम इंडिया के लिए अमूल्य है।
क्रिकेट शो CricketPredicta में बातचीत के दौरान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए दिग्गज खिलाड़ी मदन लाल काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा,
विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ था। मेरी दिली ख्वाहिश है कि वह रिटायरमेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटें। वापसी करने में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज़ में नहीं तो अगली में ही सही पर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें। मेरे नज़रिए से उन्हें अपने संन्यास के फैसले को बदलना चाहिए क्योंकि वह एक-दो साल इंडिया के लिए बड़े आराम से खेल सकते हैं। यह आपके अनुभव को युवाओं तक पहुंचाने के बारे में है। आप बस चले गए। अभी भी देर नहीं हुई है। प्लीज़ वापस आ जाइए।
बता दें कि विराट कोहली ने दो महीने पहले मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके इस फैसले के बाद कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से उन्हें अपने संन्यास पर पुनर्विचार करने के की सलाह दी है। बता दें कि बीसीसीआई ने खुद कोहली को संन्यास न लेने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बताते चले कि भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। रविंद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और फिर मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर अंत तक लड़ाई लड़ी पर आखिर में जीत अंग्रेजों के ही हाथ लगी। जडेजा ने 181 गेंदों का सामना किया और वह 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने बुमराह-सिराज संग मिलकर कुल 212 गेंदें खेलीं। जीत और इंग्लैंड के बीच जडेजा लंबे समय तक सीना तानकर खड़े रहे। मगर दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ ना मिल पाने की वजह से जडेजा टीम इंडिया की हार को टाल नहीं सके। लॉर्ड्स में जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है।