3 विकेट, 4 कैच और 77 रन...मार्नस लैबुशेन ने एक ही वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन से बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

marnus labuschagne creates history become first cricketer to score fifty took 3 wickets and 4 catches in same ODI match aus vs eng
ODI में यह अद्भुत कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने मार्नस लैबुशेन (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, @kaustats)

Marnus Labuschagne Creates History in AUS vs ENG 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 19 सितंबर को खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। इस दौरान शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए 316 रनों के लक्ष्य को 6 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लैबुशेन ने एक अद्भुत कारनामा करते हुए वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लैबुशेन 53 साल के वनडे क्रिकेट इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 49.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 315 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली। मूल रूप से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते देखे गए मार्नस लैबुशेन ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ उन्होंने फील्डिंग में 4 कैच भी लपके। मार्नस लैबुशेन का शानदार प्रदर्शन यहीं समाप्त नहीं हुआ और उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की। लैबुशेन ने 61 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 77 रन बनाए। तीनों ही डिपार्टमें में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही लैबुशेन ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया। वह एक ही वनडे मुकाबले में 3 विकेट लेने, 4 कैच पकड़ने और बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ट्रेविस हेड और लैबुशेन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत

दोनों पारियों में गेंद, फील्डिंग और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लैबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी धमाकेदार पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 129 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 शानदार चौकों और 5 छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह नतमस्तक नजर आए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियाम लिविंग्सटन सबसे महंगे साबित हुए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now