टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने बाबर आजम (Babar Azam) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम काफी शांत स्वभाव के हैं, जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली अपनी आक्रामकता दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं।
बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना अक्सर होती रहती है। कई पाकिस्तानी दिग्गज भी इन खिलाड़ियों की तुलना कर चुके हैं और अब मैथ्यू हेडन ने भी इसको लेकर अपनी राय दी है।
दुबई में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में हेडन ने कहा कि बाबर आजम उतने फ्लैमब्वॉयंट नहीं हैं जितने विराट कोहली हैं। उन्होंने कहा,
बाबर आजम की पर्सनैलिटी ऐसी है कि वो जो दिखते हैं वो हैं। वो काफी स्थिर और शांत रहते हैं। वो बहुत ज्यादा फ्लैमब्वॉयंट नहीं हैं। मेरे हिसाब से कोहली और बाबर आजम एकदम विपरीत दिशा के हैं। बाबर लगभग हर समय शांत रहते हैं और अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली बहुत ही एनिमेटेड और काफी जज्बाती हैं। वो मैदान में काफी आक्रामक रहते हैं।
मैथ्यू हेडन के मुताबिक विराट कोहली बल्लेबाजी में बाबर आजम से आगे हैं
मैथ्यू हेडन ने ये भी कहा कि विराट कोहली ने एक बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम से काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि बाबर अभी कोहली के मुकाबले युवा हैं। उन्होंने आगे कहा,
बाबर आजम अभी भी एक युवा कप्तान हैं लेकिन वो लगातार सीख रहे हैं और वो काफी तेजी से सीखते हैं।
आपको बता दें कि बाबर आजम खुद कह चुके हैं कि विराट कोहली उनसे बड़े बल्लेबाज हैं और उन्होंने काफी कुछ उपलब्धियां अपने करियर में हासिल की हैं। उन्होंने अपनी और कोहली की तुलना से इंकार कर दिया था।