MI Cape Town signs Sediqullah Atal as replacement of Ben Stokes: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले आज से शुरू हो रहे टी20 लीग SA20 में रोमांच का तड़का लगने जा रहा है। इस टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 9 जनवरी से होने जा रही है, जहां पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा। इस बीच एमआई केपटाउन ने बड़ा फैसला लेते हुए एक स्टार बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ दिया है।
एमआई केपटाउन ने किया बेन स्टोक्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान
जी हां... एमआई केपटाउन की फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला करते हुए अपने स्क्वाड में अफगानिस्तान के युवा स्टार बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को शामिल किया है। 23 साल के इस अफगान बल्लेबाज को एमआई केपटाउन ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह पर रिप्लेस किया है।
SA20 के इस साल के एडिशन में एमआई केपटाउन राशिद खान की कप्तानी में खेलने उतर रही है, लेकिन उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी की सर्जरी के कारण इस बार उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ही दिन बड़ा निर्णय लेते हुए अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। माना जा रहा था कि सेदिकुल्लाह बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम रंगपुर राइडर्स के लिए बीपीएल में खेलेंगे लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका की लीग में एमआई केपटाउन के साथ शामिल होंगे।
सेदिकुल्लाह अटल का टी20 करियर
अफगानिस्तान के इस युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल के टी20 क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वो अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं और 9 मैच में 10.66 की औसत से 96 रन ही बना सके हैं। लेकिन ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में अटल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सेदिकुल्लाह ने 46 मैच खेले हैं, जिसमें 34.75 की एवरेट और 130 के करीब की स्ट्राइक रेट से 1425 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 फिफ्टी जड़ी हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 95 रन रहा है।
एमआई केपटाउन का स्क्वॉड
रासी वैन डर डुसेन, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, कॉनर एस्टरहुइजन, कॉलिन इनग्राम, राशिद खान (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, अजमतुल्लाह ओमरजई, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, डेन पेडिट, कॉर्बिन बॉश, थॉमस काबर, डेलानो पोटगीटर, नुवान तुषारा, क्रिस बेंजामिन, ट्रिस्टन लुस, सेदिकुल्लाह अटल