Michael Clarke predicts Rohit Sharma and Virat Kohli failure in BGT: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स लगातार इस सीरीज को लेकर बयान दे रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि अगर इस दौरे पर रन नहीं बने तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास लेना पड़ेगा। 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट शुरू हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा के खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं है। हालांकि, कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेना पड़ सकता है संन्यास- माइकल क्लार्क
क्लार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट और इस सीरीज के नाते वो चाहेंगे कि ये दोनों भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में वापसी करें। हालांकि, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस होते देखना भी खूब पंसद करेंगे।
ESPN के पोडकास्ट में बात करते हुए क्लार्क ने कहा,
“यदि ये उनका अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा है तो मुझे लगता है उन्हें संन्यास लेना होगा। उन्हें टीम से निकाला नहीं जाएगा। टीम का कप्तान होने की वजह आपके ऊपर अधिक दबाव रहता है। यदि पिछले एक दशक से अधिक समय तक दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज रहे हों तो आप पर दबाव और अधिक हो जाता है। यही कारण है कि विराट पर सर्वाधिक दबाव होगा।”
खराब रहा है रोहित-विराट का हालिया प्रदर्शन
रोहित और विराट का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। हाल ही में घर में खेले पांच टेस्ट की 10 पारियों में रोहित के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। वह लगातार शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा रहे हैं। दूसरी ओर कोहली के लिए भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में कोहली छह पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा सके थे। 36 साल के कोहली छह में से तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। जबकि पिछली 10 पारियों में उनके नाम भी एक ही अर्धशतक दर्ज है।