वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) दौरे से हटने का फैसला लेने वाली इंग्लैंड टीम (England Cricket team) पर 'पश्चिमी अहंकार' दिखाने का आरोप लगाया है। पिछले महीने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि वह पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले रहा है, जिसमें इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों को मैच खेलना थे। यह फैसला तब आया था जब न्यूजीलैंड ने सुरक्षा चिंता का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया था।
ईसीबी ने हटने का फैसला लेने का प्रमुख कारण खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक भलाई बताया था क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी समय पाबंदी वाले कोविड-19 माहौल में बिताया था।
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने ईसीबी पर क्रिकेट बिरादरी के साथी सदस्य को फेल करने का आरोप लगाया था। माइकल होल्डिंग भी ईसीबी के दिए गए कारण पर राजी नहीं थे।
अपनी बात सीधे रखने के लिए पहचाने जाने वाले होल्डिंग ने कहा, 'ईसीबी का बयान मेरी समझ से परे है। कोई कारण नहीं। कोई भी आगे आकर किसी चीज का सामना नहीं करना चाहता है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने जो किया, वो गलत है।'
होल्डिंग ने ईसीबी पर निकाली भड़ास
होल्डिंग ने आगे कहा, 'ईसीबी ने बयान जारी किया और फिर उसी के पीछे छिप गए। इससे मुझे वो याद आया कि उन्होंने ब्लैक लाइव्स मैटर के समय क्या किया था। मैं दोबारा वहां नहीं जाना चाहूंगा क्योंकि इस बारे में काफी कुछ कह चुका हूं। मगर मुझे जो संकेत मिला, वो वही पश्चिमी अहंकार है। मैं आपके साथ वैसा ही बर्ताव करूंगा, जैसा मेरा मन होगा। यह मायने नहीं रखता कि आप क्या सोच रहे हैं, मैं वो ही करूंगा जो मैं चाहता हूं।'
इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया। ईसीबी ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड की मेंस टीम को पाकिस्तान टूर पर दो टी20 मैच खेलना था जबकि वुमेंस टीम को दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने थे।