Michael Vaughan Statement After Team India Defeat: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत को लॉर्ड्स में मिली हार से काफी हैरान हैं। उनकी माने तो टीम इंडिया को इस सीरीज में एक भी मैच नहीं हारना चाहिए था। वॉन समझ नहीं पा रहे कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के होते हुए भरतीय टीम कैसे मैच हार गई।
इस सीरीज में बुमराह ने दो मैच खेले हैं, एक हेडिंग्ले और दूसरा लॉर्ड्स में। इन दोनों ही मैच में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की लेकिन बुमराह को आराम दिया गया था। इस टेस्ट की जीत के कई सारे हीरो रहे जिसमें आकाशदीप टॉप पर रहे। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए। बर्मिंघम टेस्ट न खेलने के बावजूद बुमराह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं जिसमें दो फाइफर शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह के बगैर अन्य गेंदबाज करते हैं बेहतर?
क्रिकबज से बात करते हुए वॉन ने कहा,
"एक चीज है जिसके बारे में मैं चिंतित हूं, जसप्रीत बुमराह ने दो टेस्ट खेले हैं। उन्होंने वैसी ही बॉलिंग की, जैसी करते हैं। लेकिन भारत को दोनों मैच में हार मिली। आप जसप्रीत के साथ दो गेम कैसे हार सकते हैं? मैं ये नहीं कह रहा कि वह बाक़ी गेंदबाजों पर दबाव डालते हैं, लेकिन उनके ना रहने पर बाक़ी लोग अच्छा करते हैं ना?"
लॉर्ड्स टेस्ट में ज्यादातर वक्त तक भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा था। लेकिन आखिरी में टीम इंडिया चूक गई। वॉन का मानना है कि भारतीय टीम को खुद पर यकीन नहीं था। वॉन ने कहा,
"आप पिछले साल का उदाहरण लीजिए, वह घर में न्यूजीलैंड से हारे, फिर वो में हारे। शायद उन्होंने वो भरोसा ही खो दिया है, वो थोड़ा सा आत्मविश्वास जिसकी आपको तब जरूरत होती है, जब चीजें मुश्किल हो रही हों। मैं सोचता हूं कि ये वाला हफ्ता भारत को ज्यादा तकलीफ देगा। पहला हफ्ता, वहां कई कैच गिरे थे, बस इतनी सी बात थी। लेकिन इस हफ्ते, उन्होंने इंग्लैंड को प्लेट पर सेट कर लिया था। बस उन्हें खत्म कर देना था। लेकिन मैं साफ देख पा रहा हूं कि वो बहुत नजदीक आकर भी फिनिश नहीं कर पा रहे हैं।"