Sunil Gavaskar blames Indian batter: भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को मिली हार से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि भारतीय बल्लेबाज साझेदारी करने में असमर्थ रहे। नतीजतन भारत को लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेशन की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। रविन्द्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाया। हालांकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज़ ने जडेजा का साथ देने की पूरी कोशिश की पर मैच बचा नहीं पाए। और इंग्लैंड यह मैच महज़ 22 रन से जीत गया। जडेजा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स की हार से सब दुखी हैं। सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने भी निराशा जताई। उन्होंने कहा,
60-70 रन की साझेदारी से फर्क पड़ता। भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम रही। आप कह सकते हैं कि जडेजा को थोड़ा और रिस्क लेना चाहिए था, भले ही जो रूट और शोएब बशीर के खिलाफ वह हवाई शॉट ना खेलते। लेकिन उन्हें पूरा श्रेय देना होगा।
हार का लेखा-जोखा
बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे जिसमें नाइट वॉचमैन आकाशदीप का विकेट शामिल था। उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया था।
पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को बोल्ड किया। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आर्चर के दूसरे शिकार बने। उन्होंने सुंदर को कॉट एंड बोल्ड किया। यशस्वी जायवाल का विकेट भी आर्चर ने ही लिया था। कप्तान बेन स्टोक्स ने भी आर्चर का पूरा साथ दिया और सेट दिख रहे बैटर के एल राहुल को चलता किया। इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने मोहम्मद सिराज की गिल्लियां बिखेर भारत की पारी समेट दी और इंग्लैंड को विजयी बना दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज़ में 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।