एशेज सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की तैयारियों को लेकर चिंतित हैं मिचेल जॉनसन

ऑस्‍ट्रेलिया टीम एशेज सीरीज की तैयारी में जुटेगी
ऑस्‍ट्रेलिया टीम एशेज सीरीज की तैयारी में जुटेगी

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) को डर है कि टी20 वर्ल्‍डकप (T20 World Cup) शायद घर में एशेज (Ashes Series) की रक्षा को प्रभावित करेगा। जॉनसन ने इस पर भी चिंता जताई कि ऑस्‍ट्रेलिया के खाते में कम फर्स्‍ट क्रिकेट आई और उनका मानना है कि एशेज सीरीज के लिए चुने गए प्रमुख तेज गेंदबाजों को टी20 वर्ल्‍ड कप से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए था।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी टेस्‍ट मैच जनवरी में खेला था और अब वो सीधे दिसंबर में एशेज सीरीज खेलने उतरेगा। जहां उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशैन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, नाथन लायन और मार्कस हैरिस को शील्‍ड‍ क्रिकेट खेलने का मौका मिला, अन्‍य प्रथम पसंद वाले खिलाड़ी टी20 वर्ल्‍ड कप खेल रहे हैं।

मिचेल जॉनसन का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर्स, विशेषकर मिचेल स्‍टार्क को एशेज से पहले लय में लौटने के लिए कुछ शील्‍ड मैच खेलने चाहिए।

जॉनसन के हवाले से द हेराल्‍ड सन ने कहा, 'मैं थोड़ी उलझन में हूं क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया ने लंबे प्रारूप का क्रिकेट नहीं खेला है। मेरे ख्‍याल से कई खिलाड़‍ियों के पास शील्‍ड क्रिकेट खेलने का मौका है। मुझे पता है कि यह संभवत: कुछ ही चीजें सुधार सकेगा, लेकिन मैं इस तरह चीजों को देखता हूं।'

जॉनसन ने कहा, 'अगर ये मेरा करियर होता और एशेज सीरीज आने के समय मैंने कोई क्रिकेट प्रारूप में नहीं खेला होता तो मैं कुछ शील्‍ड मैचों में हिस्‍सा लेता ताकि खुद को अच्‍छी लय में ला सकूं।'

ब्रिस्‍बेन में होने वाले पहले टेस्‍ट के लिए टीम चयन में चयनकर्ताओं को परेशानी हो सकती है। इस पर जॉनसन ने कहा, 'आमतौर पर आज ज्‍यादा टेस्‍ट मैच क्रिकेट खेलते हो और आप फॉर्म से बाहर निकलते हो। मगर यह साल मुश्किल होने वाला है। चयनकर्ता और जॉर्ज बैली की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है। मुझे नहीं पता कि पहले टेस्‍ट में आप किसके साथ जाएंगे।'

इंग्‍लैंड को पिछले दो ऑस्‍ट्रेलियाई दौरों पर 5-0 और 4-0 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। बेन स्‍टोक्‍स के जुड़ने से इंग्‍लैंड को फायदा पहुंचा है। मेजबान टीम को एशेज सीरीज अपने पास रखने का विश्‍वास होगा जबकि मेहमान टीम कड़ी चुनौती देना चाहेगी।

कुछ लोगों ने शायद विश्‍व कप छोड़ने का मन बनाया हो: मिचेल जॉनसन

जॉनसन का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स शायद टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा नहीं लेने का सोच भी रहे हो, लेकिन बाद में मामला निपटाया गया हो। जॉनसन ने कहा, 'शायद कुछ लोगों ने इस बारे में सोचा हो। मगर हां विश्‍व कप को ना कहना आसान नहीं और अगर आप मुड़कर नहीं कहेंगे तो ऐसा लगेगा कि आप टी20 क्रिकेट को गंभीरता से नहीं लेते हैं।'

जॉनसन ने आगे कहा, 'ऐसा लगेगा कि आप जीतना नहीं चाहते हैं। भविष्‍य में हो सकता है कि उस दिशा में बढ़ें जहां, टी20 क्रिकेट की टीम अलग हो।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications