मिचेल मार्श को अंपायर ने दिया गलत आउट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भी हुई बड़ी चूक; जानें पूरा मामला

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Mitchell Marsh given wrong out by umpire: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए। 26 गेंदों की अपनी पारी में मार्श नौ रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। यह विकेट भारत को गिफ्ट के रूप में मिला क्योंकि मार्श को अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया। मार्श ने भी रिव्यू नहीं लेकर भारत का काम आसान किया। कुछ देर पहले ही मार्श को अश्विन की गेंद पर ही अंपायर के कारण जीवनदान भी मिला था। इस रिव्यू को लेकर विवाद भी हो रहा है।

Ad

मिचेल मार्श इस तरह हुए आउट

अश्विन की फुलर गेंद गिरने के बाद सीधी रही जिसे मार्श डिफेंड करना चाहते थे। उन्होंने बल्ले को पैड के पीछे रखते हुए गेंद रोकना चाहा था। हालांकि, सीधी रहने के कारण गेंद उनके बल्ले के करीब से निकली और पंत ने उसे कैच किया। अश्विन ने अपील ही नहीं की जबकि पंत ने भी थोड़ी देरी के साथ अपील किया।

Ad

अंपायर ने भी कुछ समय लेने के बाद उंगली उठा दी। मार्श ने अंपायर की ओर देखा और तुरंत चलते बने। उन्होंने रिव्यू लेने के बारे में विचार भी नहीं किया। ऐसे में लगा कि बल्ले का किनारा लगा है और इसी कारण मार्श ने रिव्यू नहीं लिया।

रिप्ले में दिखा गलत निर्णय

थोड़ी देर बाद जब रिप्ले दिखा तो पता चला कि गेंद और बल्ले के बीच गैप था। स्निकोमीटर पर कोई हरकत भी नहीं थी जो यह संकेत दे रही थी कि बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था। ऐसे में अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े होने लगे और साथ ही मार्श की गलती पर भी बात हो रही। मार्श का बल्ला उनके पैड पर लगा था जो अंपायर के लिए भले ही कन्फ्यूज करने वाली चीज थी, लेकिन मार्श को तो ये पता होना चाहिए था।

कुछ ओवर पहले अश्विन की ही गेंद पर मार्श को जीवनदान मिला था। बल्ले और पैड के करीब होने पर मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था। रिप्ले में पैड पर पहले गेंद लगती दिख रही थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने पुख्ता सबूत नहीं मिलना बताकर मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications