ऋषभ पंत के अपनी टीम में ना होने का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जताया अफसोस, कह दी बड़ी बात

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One - Source: Getty
ऋषभ पंत को टेस्ट फॉर्मेट में काफी सफलता मिली है

Mitchel Marsh praised Rishabh Pant ahead of Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और उनकी तारीफ भी की है। मार्श ने पंत को एक संघर्षशील खिलाड़ी बताया और कुछ अन्य बातों का भी जिक्र किया। पंत ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए चेन्नई में शतकीय पारी खेली, उसके चलते उनकी चर्चा हर जगह हो रही है।

मिचेल मार्श ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि काश वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी होते। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। चोट के चलते उन्होंने काफी कुछ झेला है और उसके बाद जैसी वापसी की है वह सराहनीय है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने काम के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहती है।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में ऋषभ पंत के बारे में करते हुए मिचेल मार्श ने कहा,

"मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेटरों में ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई होना चाहिए था। मुझे लगता है कि जिस तरह से वो आक्रामकता के साथ खेलते हैं, उनके साथ खेलने में काफी मजा आएगा।"

बता दें कि ऋषभ पंत ने 600 से भी ज्यादा दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 39, जबकि दूसरी में शानदार शतक जड़ते हुए 109 रन बनाए। विकेट के पीछे भी पंत ने काफी फुर्ती दिखाई और शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया।

जोश हेजलवुड ने की थी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तारीफ

इससे पहले टीम इंडिया के दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा था,

"हमारी रणनीति उन नए खिलाड़ियों के लिए ज्यादा होगी, जिनके साथ हम अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों का सामना हमने ज्यादा बार नहीं किया है।"

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी से शुरू। सीरीज का पहला मैच पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2018-19 और 2020-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस बार सीरीज हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now