3 क्रिकेटर्स जिनके पारिवारिक सदस्य ने ओलंपिक में हिस्सा लिया, मिचेल स्टार्क का भाई भी शामिल 

Cricketer
मिचेल स्टार्क के भाई ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया (Photo Credit: Getty)

3 Cricketer's Family Member Participated in Olympic Games: ओलंपिक खेल अपनी वैश्विक लोकप्रियता के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक हैं। हाल ही में संपन्न हुए 2024 पेरिस ओलंपिक में हमें कई प्रतिभाशाली एथलीट देखने को मिले। ऐसे में अब आगामी 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को वापस से 128 साल बाद शामिल किया जा रहा है, जो कि पिछली बार साल 1900 में आयोजित ओलंपिक खेलों का हिस्सा रहा था।

जाहिर तौर पर वर्तमान में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक हैं, इसके बावजूद एक शताब्दी से ज्यादा समय के लिए ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं रहा। ऐसे में क्रिकेट भले ही ओलंपिक का हिस्सा न बन पाया हो, लेकिन कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जिनके परिवार के सदस्यों ने इस सपने को सच कर दिखाते हुए देश के लिए ओलंपिक में हिस्सा लिया। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके परिवार के सदस्यों ने ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

3. मिचेल स्टार्क के भाई ब्रैंडन स्टार्क ने पेरिस ओलंपिक में हाई जंप में लिया हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क पेरिस ओलंपिक 2024 की हाई जंप प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आए। ब्रैंडन ने 2010 यूथ ओलंपिक में रजत पदक और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। हालांकि, अभी तक वह ओलंपिक मेडल जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाए हैं।

2. कीथ थॉमसन के भाई विलियम 1968 मैक्सिको ओलंपिक में हॉकी टीम का रहे थे हिस्सा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीथ थॉमसन के भाई विलियम थॉमसन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर की थी लेकिन उसमें सफलता हाथ ना लगने के कारण अपना रुख हॉकी की ओर कर दिया। वह 1968 मैक्सिको ओलंपिक खेलने वाली न्यूजीलैंड की हॉकी टीम का हिस्सा थे।

1. कैरेबियाई पेसर के बेटे राय ने जीता ओलंपिक गोल्ड

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन के बेटे राय बेंजामिन ने हाल ही में संपन्न पेरिस 2024 ओलंपिक के 400 मीटल हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि राय ने यह मेडल अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए जीता, जबकि उनके पिता वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलते थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now