मिचेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के बीच बिजी शेड्यूल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के बीच के व्यस्त शेड्यूल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो खिलाड़ी एक से ज्यादा फॉर्मेट्स में खेल रहे हैं उनके लिए ये शेड्यूल काफी दिलचस्प रहने वाले हैं क्योंकि उनके सामने अपने आपको इसके हिसाब से ही एडजस्टड करने की चुनौतियां रहेंगी।

मिचेल स्टार्क यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे। वर्ल्ड टी20 का समापन 14 नवंबर को होगा। इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का होम सीजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्हें एशेज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है।

हालांकि कोविड-19 की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौटने पर खिलाड़ियों को 14 दिन के क्वांरटीन में रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि स्टार्क अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को मिस करें क्योंकि 8 दिसंबर से होने वाले एशेज के लिए उनके पास तैयारी का बेहतरीन मौका रहेगा।

ये भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया कि राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का कोच बनाया जाना चाहिए या नहीं

प्लेयर्स के सामने रहेंगी चुनौतियां - मिचेल स्टार्क

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ खास बातचीत में मिचेल स्टार्क ने बताया कि खिलाड़ियों के सामने काफी चुनौतियां रहेंगी। उन्होंने कहा,

ये काफी दिलचस्प शेड्यूल है। मुझे पूरा यकीन है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में सोच रहा होगा और इसके लिए कुछ प्लानिंग कर रहा होगा। पूरी दुनिया में इस वक्त काफी पाबंदियां लगी हुई हैं। इसके अलावा आपको दो हफ्ते के क्वांरटीन में भी रहना होता है। इस टूर के बाद भी हमें ऐसा करना होगा और इसी वजह से काफी सवाल शेड्यूल को लेकर हैं।

हालांकि स्टार्क ने आगे ये भी कहा कि वेन्यू के हिसाब से नियम अलग-अलग होते हैं और चीजों को सुलझाया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए इंडिया के खिलाफ होम सीरीज का उदाहरण दिया।

ये भी पढ़ें: अर्जुन रणातुंगा के दूसरे दर्जे की टीम वाले बयान पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब

Quick Links