Mitchell Starc picked 7 wickets against Victoria: ऑस्ट्रेलिया को नवंबर-दिसंबर में भारत की मेजबानी करनी है और दोनों टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर पर भी टीम इंडिया से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ रहा है और इस बार उसके सामने भारत की सीरीज जीत की हैट्रिक को रोकने की चुनौती होगी। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और सीरीज की तैयारी के लिए घरेलू क्रिकेट में भी शिरकत कर रहे हैं। रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड-शील्ड में ऑस्ट्रेलिया के कई टॉप खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसमें प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम भी हैं, जो भारत के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर होंगे।
स्टार्क ने अपनी शानदार लय का सबूत दे दिया है और उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया। स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और मैच में कुल 7 विकेट झटके।
मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में खोला पंजा
न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के खिलाफ जारी मैच में मिचेल स्टार्क को पहली पारी में ज्यादा सफलता नहीं मिली और वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। हालांकि, दूसरी पारी में स्टार्क ने अपना कहर बरपाया विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरी पारी में पंजा खोला और छह विकेट झटके। स्टार्क ने जिन बल्लेबाजों को आउट किया, उसमें मार्कस हैरिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब जैसे बल्लेबाज भी शामिल थे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं।
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ भी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वह दोनों पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर फ्लॉप साबित हुए। स्मिथ ने पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि स्मिथ भी लय हासिल करें और भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज से पहले पूरी तैयारी कर लें।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी