Mitchell Starc sent for scan: भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पूरी तरीके से फिट नहीं हैं और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन ही स्टार्क को मुश्किल में देखा गया था। हालांकि, वह लगातार फिजियो की मदद के साथ मैच के अंतिम दिन तक उपलब्ध रह पाए थे। अब पता चला है कि उन्हें पसली में चोट लगी है। अब देखना दिलचस्प होगा की अंतिम टेस्ट में वह हिस्सा ले पाएंगे या नहीं। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ियों को लगता है कि वह अंतिम टेस्ट मैच के लिए फिट होंगे।
स्टार्क का स्कैन केवल इसलिए कराया जा रहा है ताकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता लगाया जा सके। फिलहाल सिडनी टेस्ट शुरू होने में अभी दो दिन का समय बाकी है तो ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर भी फैसला लिया जा सकेगा। स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन फाइनल करेगी और यदि स्टार्क इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं रहे तो झाई रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका मिल सकता है।
दर्द के साथ खेलने को तैयार होंगे मिचेल स्टार्क- एलेक्स केरी
ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी को स्टार्क के अंतिम टेस्ट खेलने को लेकर कोई भी शंका नहीं है। केरी का मानना है कि भले ही स्टार्क पसली की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन वह इतने मजबूत इंसान है कि अंतिम टेस्ट दर्द के बावजूद भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी एक इवेंट के लिए सिडनी के मैदान में इकट्ठा हुए थे और इसी दौरान केरी ने कहा कि स्टार्क को लेकर अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, "मैं स्टार्क के साथ काफी लंबे समय से खेल रहा हूं और मैं जिन भी क्रिकेटर्स के साथ खेला हूं उनमें सबसे मजबूत क्रिकेटर्स में से एक स्टार्क रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अपनी पसली को कई बार पकड़ेंगे, लेकिन फिर भी वह मैच के लिए तैयार होंगे।"