मिचेल स्टार्क के बेल्स चेंज वाले टोटके को यशस्वी जायसवाल ने किया नाकाम, देखें मजेदार वीडियो

Neeraj
यशस्वी जायसवाल ने फिर किया मिचेल स्टार्क को परेशान (photo credit- X/@BCCI/@StarSportsIndia)
यशस्वी जायसवाल ने फिर किया मिचेल स्टार्क को परेशान (photo credit- X/@BCCI/@StarSportsIndia)

Mitchell Starc switched bail of Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का अंतिम दिन चल रहा है। भारतीय टीम मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए खेल रही है। युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं और उनकी मिचेल स्टार्क के साथ राइवलरी भी जारी है। जयसवाल किसी भी कीमत पर अपना विकेट फेंकने को तैयार नहीं दिखे तो स्टार्क ने एक टोटका अपनाया जो इस सीरीज में कई बार देखने को मिला है। उन्होंने स्टंप की गिल्लियों की अदला-बदली कर दी, लेकिन अपने इस काम में वह पूरी तरह सफल नहीं हो पाए।

स्टार्क ने जैसे ही गिल्लियों को इधर-उधर किया उसके तुरंत ही बाद जायसवाल गए और उन्होंने फिर से गिल्लियों को उसी जगह कर दिया जहां वो पहले थे। यह देखकर स्टार्क हंसने लगे। उस समय उनकी गेंद का सामना ऋषभ पंत कर रहे थे जिन्होंने अगली गेंद को सीधा कीपर के पास जाने दिया।

अक्सर यह देखने को मिलता है कि जब इस तरीके से गिल्लियों की अदला बदली होती है तो कुछ इस समय में बल्लेबाज की एकाग्रता खराब होती है और विकेट गिरता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। गिल्लियों की अदला-बदली करने अभी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिल पाया।

यशस्वी जायसवाल ने दिया स्टार्क को करारा जवाब

गिल्लियों से छेड़छाड़ करके भी जब स्टार्क कुछ नहीं कर पाए तो उन्होंने मुंह से जायसवाल की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। उन्होंने जायसवाल से गिल्लियां बदलने के बाद पूछा, "क्या तुम टोटके में भरोसा करते हो?" इसके जवाब में यशस्वी ने कहा, "मैं केवल खुद पर भरोसा करता हूं।"

यशस्वी का ये जवाब भी काफी वायरल हो रहा है क्योंकि इस सीरीज में स्टार्क के साथ लगातार उनकी एक राइवलरी चल रही है। सीरीज के पहले मैच में जायसवाल ने स्टार्क समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को जमकर परेशान किया था। इसी दौरान उन्होंने स्टार्क को चिढ़ाने के लिए उनकी गति पर भी कमेंट किया था और उनसे पूछा था कि वो इतनी धीमी गेंद क्यों फेंक रहे हैं। हालांकि, स्टार्क उस मैच में अधिक बातचीत में शामिल नहीं हुए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications