हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह नहीं पाने वाले दिग्गज खिलाड़ी मोइन अली ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले हुए इंट्रा-स्क्वाड वॉर्म अप मुकाबले में तूफानी पारी खेली। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी बेहतरीन पारी खेली। 550 runs 🏏19 wickets ☝Lots of new faces 😁See all the best bits 👇— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020टीम मोइन अली और टीम मॉर्गन के बीच हुए मैच में मोइन अली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 325-9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके लिए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म दिखाई। बेयरस्टो ने 88 गेंदों में 127 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद मोइन अली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चूक गए और आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैंटीम मॉर्गन के लिए आदिल रशीद ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाई और 225 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि इयोन मॉर्गन ने 24 गेंदों में 33 रनों की पारी जरूर खेली। मोइन अली को इंग्लैंड की वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है आपको बता दें कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैम्पटन में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भले ही टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन मोइन अली को उपकप्तान बनाया गया है। अली ने अपने बल्ले से दिखाया कि वो फॉर्म में हैं। It's victory for Team Moeen 👏A good workout for the squad 💪Our next warm-up is on Friday 🏏 pic.twitter.com/Bi8cFjH4iN— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2020इंग्लैंड को अभी शुक्रवार को एक और इंट्रा-स्क्वाड वॉर्म-अप मैच और खेलना है। इसके बाद ही आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा। इस वॉर्म अप मैच में जेसन रॉय समेत इंग्लैंड के कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल पाए थे और वो दूसरे वॉर्म-अप मैच का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। आपको बता दें कि लेग स्पिनर मैट पार्किंसन चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पार्किंसन ने इंग्लैंड के लिए 2 वनडे मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं। यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए