पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को सीरीज खेलनी है। मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपना नाम वापस लिया है, तो सोहेल ने अपना कारण निजी ही बताया है।
आपको बता दें कि कोरनावायरस के कारण इस समय क्रिकेट पर रोक लगी हुई है और अगले महीने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने वाली है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
यह भी पढ़ें: जहीर खान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
आपको बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों (डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल) ने इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। वेस्टइंडीज औैर इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
पाकिस्तान ने कोचिंग स्टाफ में किए हैं अहम बदलाव
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम पूरी तैयारी के साथ जाना चाहती है। इसी वजह से उन्होंने इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है, तो मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है। इसके अलावा पाकिस्तान बोर्ड इस बात का ऐलान कर चुका है कि वो इस दौरे के लिए 42 मेंबर्स की टीम का ऐलान करेंगे।
इसमें 28 खिलाड़ी होंगे और 14 मेंबर्स कोचिंग स्टाफ में होंगे। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे से काफी समय पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। वो वहां पर पहले अपना क्वारंटाइन टाइम पूरा करेंगे और इस दौरे के लिए ट्रेनिंग भी करेंगे।
अभी इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि उम्मीद की जा सकती थी कि मोहम्मद आमिर को टी20 टीम में, तो हैरिस सोहेल को दोनों टीमों में जगह मिल सकती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या और कोई खिलाड़ी इस दौरे से अपना नाम वापस लेते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के कारण आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रू साइमंड्स