Mohammad Azharuddin reacts amid IND-PAK match in Asia Cup: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आ गया है। बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख देखी तो पचा चला कि ये महामुकाबला 14 सितंबर के लिए तय किया गया है। कुछ लोग इससे खुश हैं तो खफा। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बेहद नाराज हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की आलोचना की और इसे दोहरा मापदंड बताया है।गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के मद्देनजर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था जिसमें दिग्गज शिखर धवन भी शामिल थे।ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तन के साथ मैच को लेकर अजहरुद्दीन काफी भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के साथ कोई मुकाबला मत खेलो। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,"मैं हमेशा कहता हूं कि सब कुछ होना चाहिए, वरना अगर नहीं होता तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए। अगर आप द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं, तो आपको इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेलने चाहिए, यही मेरा मानना है। लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे आखिर में वही होगा।"WCL पर अजहरुद्दीन का निशानाअजहरुद्दीन ने WCL पर भी निशाना साधा है। उनका मानना है कि यह लीग आधिकारिक नहीं है। उन्होंने कहा,"वेटरन्स लीग आधिकारिक नहीं है। इसे आईसीसी या बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली है। यह निजी तौर पर आयोजित की जाती है, लेकिन एशिया कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका संचालन ACC करता है।"एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तानबताते चलें कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। ऐसे में ये दोनों टीमें 21 सितंबर, रविवार को फिर से सुपर फोर मैच में आमने-सामने आ सकती हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है।भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं। ACC 19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा। इसके मैच दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे।