मैदान पर हुई बांग्लादेशी और पाकिस्तानी खिलाड़ी की भिड़ंत, हाथापाई की आई नौबत; देखें वायरल वीडियो

Neeraj
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20 - Source: Getty
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20 - Source: Getty

Mohammad Nawaz and Tanzim Hasan Sakib fight video: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच नोंकझोंक होती रहती है, लेकिन अब कई बार चीजें काफी आगे बढ़ जाती हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि विकेट लेने के बाद गेंदबाज और बल्लेबाज इस तरह आमने-सामने आते हैं कि लगता है कि दोनों के बीच मारपीट ही हो जाएगी। कुछ ऐसा ही नजारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में देखने को मिला जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच मामला बहुत ज्यादा आगे बढ़ गया था, लेकिन साथी खिलाड़ियों और मैदानी अंपायर ने फुर्ती से हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।

धीमी गति की गेंद पर तंजिम ने नवाज का विकेट लिया था। आउट होने से पहले नवाज धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे। आउट होने के बाद नवाज जब वापस जा रहे थे तो दूसरी ओर से आते हुए तंजिम ने उनके कंधे से अपना कंधा टकरा दिया। ऐसा होने के बाद नवाज वहां पर रुके और उन्होंने कुछ कहा जिस पर तंजिम ने पलटते हुए उन्हें भी कुछ कहा। तंजिम काफी गुस्से में थे और लगातार कुछ बोले हुए जा रहे थे।

इस बीच दोनों एक दूसरे के एकदम करीब आ चुके थे, लेकिन तभी जॉर्ज मंशी वहां आए और उन्होंने दोनों को अलग किया। फिर कुछ और खिलाड़ी आए जिन्होंने नवाज को कुछ समझाया और उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। नवाज वहां से चले तो गए, लेकिन तंजिम की इस हरकत की काफी चर्चा हो रही है।

तंजिम की टीम ने आठ रन से जीता मैच

मैच की बात करें तो तंजिम की टीम सिलहट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जाकिर हसन के 46 गेंदों में 75 और रोनी तालुकदार (56) के अर्धशतक के दम पर 182 का अच्छा स्कोर खड़ा किया था। मेहदी हसन मिराज ने चार ओवर में सर्वाधिक 53 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। स्कोर का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स के लिए कई बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली, लेकिन किसी के टिक नहीं पाने के कारण टीम 174 रन ही बना सकी।

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications