एवरेज खिलाड़ी ही 'एवरेज' पर ध्यान देता है...विराट कोहली को लेकर मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान
मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपने आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं, बल्कि टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते हैं और यही चीज वो भी पाकिस्तानी टीम के लिए करते हैं। रिजवान के मुताबिक वो टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं।

विराट कोहली की अगर बात करें तो उनके नाम वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में जमकर रन बनाया है। इसी वजह से अब उनकी गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होने लगी है। अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर विराट कोहली कई मैच में टीम इंडिया को जिता चुके हैं।

विराट कोहली सिर्फ टीम की जरूरत पर ध्यान देते हैं - मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान के मुताबिक विराट कोहली औसत पर नहीं बल्कि टीम की जीत पर ध्यान देते हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा,

आप टीम के लिए जो रोल निभा रहे हैं, उस पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी होता है। जो खिलाड़ी ये सोचता है कि पहले खुद को बचा ले तो फिर वो टीम के लिए अच्छा नहीं कर पाएगा। जो खिलाड़ी अपने एवरेज के बारे में सोचता है वो एवरेज प्लेयर ही है। अगर कोई परफॉर्म कर रहा है तो फिर उसके आंकड़े खुद बेहतर होते जाएंगे। जैसे भारत के विराट कोहली का औसत काफी अच्छा है लेकिन वो इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं क्योंकि औसत खिलाड़ी ही औसत के बारे में सोचता है। बड़े खिलाड़ी टीम के बारे में सोचते हैं और उसके हिसाब से ही खेलते हैं। टीम कहती है कि रिजवान स्कोरबोर्ड की तरफ देखो और उसी हिसाब से खेलो। मैं अपने जीवन में भी इसी चीज को फॉलो करता हूं लेकिन ये आसान नहीं है। ये सब मानसिकता का खेल होता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now