Hindi Cricket News: मोहम्मद शहजाद को 12 महीने के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप से किया गया बैन

मोहम्मद शहजाद
मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को क्रिकेट के हर प्रारूप से 12 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। शहजाद पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उन पर एसीबी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगता रहा है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, “यह पहली बार नहीं है, जब मोहम्मद शहजाद ने खिलाड़ियों के लिए बनी एसीबी की आचार संहिता का उल्लंघन किया हो। उन्होंने एसीबी की नीतियों के खिलाफ जाकर कई बार बिना अनुमति लिए ही देश से बाहर यात्रा की है, जबकि खिलाड़ियों को ऐसा करने से पहले अनुमित लेनी पड़ती है।”

बयान में यह भी कहा गया है, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास देश के भीतर ही अच्छी तरह से सुसज्जित प्रशिक्षण और अभ्यास सुविधाएं मौजूद हैं और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को इस तरह के उद्देश्यों के लिए विदेश की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है।” यही नहीं मोहम्मद शहजाद इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम से बाहर हुए रूडी सेकेंड, हेनरिक क्लासेन को मिला मौका

दरअसल मोहम्मेद शहजाद को पूर्व में फिटनेस और चोट के कारण विश्वकप टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद शहजाद ने एसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह पूरी तरह से फिट और उन्हें फिटनेस संबंधी भी कोई समस्या नहीं थी। इसके बावजूद उन्हें विश्वकप से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि मोहम्मद शहजाद के सभी आरोपों को एसीबी के सीईओ असादुल्लाह खान ने खारिज कर दिया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता