Create

"भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से हरा सकती है"

Photo Credit -BCCI
Photo Credit -BCCI

पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। पनेसर ने कहा है कि अगर इंग्लैंड में विकेट टर्न हुई तो फिर इंडियन टीम (Indian Cricket Team) मेजबानों को 5-0 से हरा सकती है।

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड रवाना होने वाली है। वहां पर सबसे पहले उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेना है। ये मुकाबला 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या की इंजरी और जडेजा के कमबैक की वजह से मैं और कुलदीप एकसाथ नहीं खेल सके"

अगर दोनों टीमों के बीच पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को 3-1 से बुरी तरह हरा दिया था। हालांकि आखिरी बार जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब उन्हें टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी।

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज को लेकर मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी

मोंटी पनेसर के मुताबिक इस बार भारतीय टीम कड़ी टक्कर दे सकती है। उन्होंने कहा कि अगर पिच से स्पिनर्स को थोड़ी भी मदद मिली तो भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। पनेसर के मुताबिक अगस्त में जब सीरीज की शुरुआत होगी तो उस वक्त मौसम गर्म रहेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा,

5 मैचों की टेस्ट सीरीज अगस्त में है और उस दौरान मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। इसी वजह से इंडियन स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है और भारत के पास 5-0 से जीतने का मौका है।

हालांकि मोंटी पनेसर ने ये बयान एक फैन के सवाल के जवाब में दिया था। उस फैन ने पनेसर से दोबारा पूछा कि क्या आपको वाकई लगता है कि इंडियन टीम 5-0 से जीत हासिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की सफलता का श्रेय उमेश यादव ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को दिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment