पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के बीच तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है। सरफराज अहमद ने बताया है कि एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से बेहतर प्लेयर कौन है।
क्रिकट्रैकर पर इंटरव्यू के दौरान सरफराज अहमद से पूछा गया कि एम एस धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में से बेहतरीन क्रिकेटर कौन है। इस सवाल के जवाब में सरफराज अहमद ने एम एस धोनी का नाम लिया। आपको बता दें कि एम एस धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर 829 शिकार किए हैं और एडम गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर 998 शिकार के साथ पहले पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
सरफराज अहमद ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान
सरफराज अहमद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। मैंने खुद देखा है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रहती है। सरफराज ने कहा कि जब मैं 2007 में भारत गया था या 2008 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो मैंने यहां तक भी देखा था कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ बैठकर खाना भी खाते थे। अब दुर्भाग्य से हमें आपस में मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हालात बेहतर होंगे और भारत और पाकिस्तान जिस तरह पहले क्रिकेट खेलते थे, उसी तरह से फिर से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: सोहेल तनवीर ने बताया किस तरह उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ का विकेट लिया था
भारत और पाकिस्तान के मैच किस तरह के होते हैं ये सभी जानते हैं। चाहे वो किसी भी तरह का मैच हो, द्विपक्षीय सीरीज हो, या फिर किसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में खेल रही हों, फैंस के अंदर एक अलग ही तरह का उत्साह रहता है। सरफराज ने कहा कि एशिया कप में एक प्रोग्राम के दौरान मैं दुबई में शिखर धवन से मिला था और हम दोनों का यही कहना था कि भारत और पाकिस्तान के मैचों की बात ही अलग होती है। हम भारत के खिलाफ जीतना चाहते हैं और भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीतना चाहती है।