5 बड़े क्रिकेटर जो मैदान पर तीन अंकों वाली वाली जर्सी संख्या में आए नजर, एक भारतीय भी शामिल 

hardik pandya chris gayle among 5 cricketers worn triple digit number jersey during match know reason
मुथैया मुरलीधरन और क्रिस गेल भी लिस्ट का हिस्सा (Photo Credit: X/@ChennaiIPL, @CricCrazyJohns)

5 Big Cricketers Wearing Three Digit Number Jersey: क्रिकेट जगत में कई बार खिलाड़ियों को अलग तरह का स्टाइल अपनाते देखा गया है, जिसके चलते वे लगातार चर्चाओं का केंद्र बने रहे हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की जर्सी और उसके पीछे लिखा नंबर उनकी विशेष पहचान को दर्शाता है। इसी के चलते टीम के सभी खिलाड़ियों की जर्सी अलग-अलग नंबर की होती है। कई मौकों पर दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद सम्मान के तौर पर उनके जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया जाता है, जिससे भविष्य में कोई भी खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर न उतरे।

Ad

बीते समय में लीग क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कुछ खिलाड़ियों को तीन अंकों के नंबर वाली विशेष जर्सी संख्या में देखा गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मुख्य रूप से अपनी उपलब्धियों को दर्शाने के लिए खास तीन अंकों की संख्या वाली जर्सी पहनी। इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. मुथैया मुरलीधरन (जर्सी नंबर- 800)

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को आईपीएल के दौरान 800 नंबर वाली जर्सी में देखा गया था। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट की उपलब्धि को दर्शाने के लिए ऐसा किया था।

Ad

2. क्रिस गेल (जर्सी नंबर- 333)

"यूनिवर्स बॉस" के नाम से मशहूर क्रिस गेल आईपीएल मैचों के दौरान 333 नंबर की जर्सी में मैदान पर देखे गए थे। दरअसल, यह नंबर उनके टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर को दर्शाता है।

Ad

3. हार्दिक पांड्या (जर्सी नंबर - 228)

हार्दिक पांड्या ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के दौरान 228 नंबर की जर्सी पहनी थी, जो कि विजय मर्चेंट अंडर-16 ट्रॉफी 2009 में बड़ौदा के लिए लगाया गया उनका इकलौता दोहरा शतक है। हालांकि, बाद में हार्दिक ने 33 नंबर की जर्सी अपना ली।

Ad

4. किरोन पोलार्ड (जर्सी नंबर - 400)

किरोन पोलार्ड 400 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आईपीएल मैचों के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 400 नंबर वाली जर्सी में देखा गया था।

5. ड्वेन ब्रावो (जर्सी नंबर - 400)

ड्वेन ब्रावो भी पोलार्ड की तरह ही 400 नंबर की जर्सी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आ चुके हैं। हालांकि, ब्रावो का कारण अलग था। ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में सबसे पहले 400 विकेट हासिल करने की उपलब्धि को दर्शाते हुए यह निर्णय लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications