पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन नजम सेठी ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पीसीबी की तरफ से जय शाह को कई ई-मेल किए गए लेकिन उसका उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। नजम सेठी के मुताबिक वो जय शाह से मिलना भी चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
नजम सेठी को हाल ही में पीसीबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। रमीज राजा को हटाकर उनकी नियुक्ति हुई है। नजम सेठी इससे पहले भी पीसीबी के चेयरमैन रह चुके हैं। अब उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेकर दी है।
2-3 ईमेल पीसीबी की तरफ से किए गए - नजम सेठी
नजम सेठी के मुताबिक पीसीबी की तरफ से कई मेल जय शाह को किए गए लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा,
हमने अपनी तरफ से दो-तीन बार कोशिश की। हमारे पुराने सीईओ फैजल हसनैन ने भी ई-मेल भेजे। मैंने सोचा कि अगर वो दुबई में होंगे तो वहां पर जाकर उनसे मिल लूंगा। हालांकि ये काफी दुख की बात है कि उनकी तरफ से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं आया। दो-तीन ईमेल भेजने के बाद हमें उसका जवाब मिलना चाहिए। अनुराग ठाकुर समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों से मेरी अच्छी दोस्ती है।
वहीं नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट का कैलेंडर जारी करने के लिए भी जय शाह के ऊपर निशाना साधा है। जय शाह ने हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल का कैलेंडर जारी किया था, जिसके बाद पीसीबी चीफ ने उनके ऊपर निशाना साधा है और कहा है कि वो अब पीएसएल के शेड्यूल का भी ऐलान कर दें। नजम सेठी के मुताबिक जय शाह ने 2023-24 के कैलेंडर और स्ट्रक्चर को एकतरफा जारी किया है। नजम सेठी ने एक ट्वीट कर जय शाह को लेकर ये तीखी प्रतिक्रिया दी।