Cameron Green Fit for WTC Final: लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। अब जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के दो खिलाड़ी चोट के बाद फाइनल में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इंग्लैंड में आगामी काउंटी मैचों के दौरान मीडिया से बात करते हुए खुद को फिट बताया है। ग्रीन ने कहा,
"मैं अच्छा कर रहा हूँ। अगर मैं शील्ड फाइनल के लिए खेलता तो यह कितना अच्छा होता। मैं इसके लिए बेताब था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं और मैं पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हूं।"
इससे पहले नाथन लियोन ने भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट घोषित किया है। लियोन ने सोमवार को सिडनी में कहा कि
"दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल एक बड़ी चुनौती होगा। विश्व की दो सबसे बेस्ट बॉलिंग अटैक टीम का एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला होने जा रहा है। यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। "
पहली बार WTC फाइनल में नहीं भारत
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने जा रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत को हराकर आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से भारतीय टीम पहली बार फाइनल का हिस्सा नहीं होगी। भारत ने 2019-21 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला, जहां वह रनर-अप रही थी।
वहीं, दूसरी ओर 2021-23 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय टीम रनर-अप रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों बाद बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश करने से रोका। 11 जून से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल का मुकाबला होगा। अब देखना यह होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब को दूसरी बार जितने में सफल होती है या दक्षिण अफ्रीका नई चैंपियन टीम बनकर उभरेगी।