T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की जर्सी का अनावरण हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम अपने 1999 के रेट्रो लुक में नजर आएगी। टीम की जर्सी को इसी तरह से डिजाइन किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका की भी जर्सी का अनावरण हुआ है।
टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी की पहली तस्वीर सामने आई है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की जर्सी
न्यूजीलैंड की जर्सी उनके 1999 के जर्सी की तरह लग रही है। जबकि साउथ अफ्रीका की जर्सी परंपरागत अंदाज में है।
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा जिमी नीशम, टिम साउदी और इश सोढ़ी जैसे खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। हालांकि बेन सियर्स और टिम साइफर्ट को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। लोकी फर्ग्युसन, ग्लेन फिलिप्स और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं। कुल मिलाकर सभी दिग्गज खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है और टीम काफी अच्छी लग रही है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और टिम साउदी।
आपको बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा, फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा