NZ vs SL 3rd T20I: न्यूजीलैंड अपनी सरजमीं पर श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल के मैच हो रहे हैं। इस दौरान सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसका आखिरी मैच गुरुवार, 2 जनवरी को नेल्सन में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने 7 रन से हराया और खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। न्यूजीलैंड ने पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली थी और इसी वजह से हार के बावजूद सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 218/5 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 211/7 का ही स्कोर बना पाई।
कुसल परेरा के शतक से श्रीलंका ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने तेज शुरुआत का प्रयास किया लेकिन पहले पांच ओवर में ही 50 रनों के अंदर अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। पथुम निसांका ने 14 गेंदों में 12 रन बनाए, वहीं कुसल मेंडिस ने 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद अविष्का फर्नांडो भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और उनके बल्ले से 12 गेंदों में 17 रन आए। यहां से पारी को आगे बढ़ाने का काम कुसल परेरा और कप्तान चरिथ असलंका ने किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। असलंका अर्धशतक से चूक गए और 24 गेंदों में एक चौके व पांच छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं परेरा शतक जड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने 46 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के भी शामिल रहे।
रचिन रवींद्र का ताबड़तोड़ अर्धशतक नहीं आया काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। टिम रॉबिंसन और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने 7.2 ओवर में ही 81 रन जड़ दिए। लेकिन फिर यहां से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। रॉबिंसन ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए। वहीं मार्क चैपमैन ने 9 और ग्लेन फिलिप्स ने 6 रन बनाए। रचिन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 39 गेंदों में पांच चौके व चार छक्कों की बदौलत 69 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने भी 17 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 14 और जाकारी फॉल्क्स ने नाबाद 21 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।