India vs New Zealand, 1st Test : न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारत के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 46 रन पर ही सिमट गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बना दिए। इस तरह कीवी टीम ने 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के लिए युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 134 रनों की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे आखिर में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे।
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में मात्र 46 रन पर ही ढेर हो गई थी। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए थे और यशस्वी जायसवाल ने 13 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यहीं से मुश्किलें बढ़ गई थीं। रही- सही कसर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी।
रचिन रविंद्र और टिम साउदी ने की जबरदस्त बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड के लगभग हर एक बल्लेबाज ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान टॉम लैथम भले ही 15 रन बना सके लेकिन डेवोन कॉनवे ने 91 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। कॉनवे ने 105 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 91 रन बनाए। जबकि विल यंग ने भी 33 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम ने डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स को जल्दी आउट करके वापसी की कोशिश की थी। हालांकि रचिन रविंद्र और टिम साउदी की साझेदारी ने भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए 137 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान टिम साउदी ने 73 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। जबकि रचिन रविंद्र ने 157 गेंद पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली। वो न्यूजीलैंड की तरफ से 12 साल बाद भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।