न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team ) ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 271 रन बनाया, जवाब में कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान टॉम लैथम ने शानदार शतक जड़ा और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड ने सीरीज में इस जीत के साथ 2-0 की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 4 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद सौम्य सरकार और कप्तान तमीम इकबाल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की शानदार साझेदारी की। सौम्य सरकार ने 32 और तमीम इकबाल ने 78 रनों की पारी खेली। तमीम इकबाल की वनडे क्रिकेट में ये 50वीं हाफ सेंचुरी थी और ये कारनामा करने वाले वो बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने।
ये भी पढ़ें: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सूर्यकुमार यादव की वजह से श्रेयस अय्यर की बैटिंग में आया बदलाव
मिडिल ऑर्डर में बांग्लादेश के लिए मोहम्मद मिथुन ने सिर्फ 57 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। यही वजह रही कि बांग्लादेश की टीम 271 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही।
टॉम लैथम ने नाबाद 110 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने भी 53 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। मार्टिन गप्टिल 20, हेनरी निकोल्स 13 और विल यंग सिर्फ 1 रन ही बना पाए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और कप्तान टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी की। कॉन्वे ने 72 रन बनाए और टॉम लैथम 110 रन बनाकर नाबाद रहे। जिमी नीशम ने 30 रनों का योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश - 271/6
न्यूजीलैंड - 275/5
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर