न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पहला मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के दौरान यहाँ सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। इस बार प्रारूप अलग होने के साथ ही टीमों में भी कुछ तब्दीली देखने को मिलेगी। भारत की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है, इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। दूसरी तरफ मेजबान न्यूजीलैंड की टीम के कुछ खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेलेंगे, इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ सकता है।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे लेकिन उनकी जगह पृथ्वी शॉ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। शिखर धवन भी टीम में नहीं हैं इसलिए दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल हो सकते हैं। कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल निश्चित तौर पर अंतिम ग्यारह में हैं। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऑल राउंडर के लिए रविन्द्र जडेजा पहली पसंद होंगे और सीरीज का पहला मुकाबला होने के कारण जडेजा को किसी भी हाल में बाहर नहीं बैठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-भारत पहला वनडे मैच कहाँ और कैसे देखें
मेजबान न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन और कुछ प्रमुख गेंदबाजों के बिना मैदान पर उतरेगी और यह उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। टॉम लैथम की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन देखने लायक होगा। रॉस टेलर सबसे ज्यादा अनुभव वाले खिलाड़ी इस टीम में हैं। मार्टिन गप्टिल और टिम साउदी के कन्धों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि कीवी टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों का समन्वय कैसा होगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी और स्कॉट कुग्लेन।
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।