न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम इस समय 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड ने भारत को वेलिंग्टन में खेले गए पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेला जाना है।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरा मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच को वो जीतते हैं, तो उन्हें 60 कीमती अंक मिलेंगे, जोकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को उनकी स्थिति को सुधारेगा। दूसरी तरफ भारत के लिए भी पहले स्थान पर अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए इस मैच में अच्छा करते हुए जीत हासिल करना काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड को चार रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की, सेमीफाइनल में किया प्रवेश
मैच की पूरी जानकारी
तारीख- 29 फरवरी, 2020
समय - सुबह 4 बजे से (भारतीय समयअनुसार)
स्थान- हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
पिच रिपोर्ट
इस बात में कोई शक नहीं है कि हेगले ओवल में विकेट पर घास रहने वाला है और यहां पर सीमर्स को मदद मिल सकती है। वेलिंग्टन की तरह यहां भी पिच थोड़ा धीमा रह सकती है और उछाल भी एक समान नहीं रहेगा। एक बार फिर टॉस अहम भूमिका निभा सकता है और इसी तरह घास रही तो दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। मैच के पहले और पांचवें दिन बारिश आने की संभावना है, लेकिन फिर भी मैच में परिणाम मिलने की पूरी संभावना है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जेमिसन।
मैच प्रेडिक्शन
वेलिंग्टन में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखा जाए, तो इस मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है। हालांकि नंबर 1 टेस्ट टीम होने के कारण भारत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन फिर भी घरेलू हालातों का फायदा मेजबान टीम को ही मिलेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
ऑनलाइन: हॉटस्टार